सोमवार, 13 मई 2013

बेटी का माँ को सन्देश !

 कल रात मुझे ये एस एम एस मिला मेरी बेटी सोनू का , और जब उसको पढ़ा तो आंसू अपने आप गिरने लगे कोई बेटी अपनी माँ से ऐसा कहती है कहा तो बोली आप भी तो कुछ भी लिखती हो रुलाने वाला फिर मुझे भी  में आ रहा  था लिख दिया ! 


खुदा जितना चाहे मुझे  सता ले ,
जिन्दगी जितना चाहे मुझे रुला ले ,
बस एक आखिरी ख्वाहिश है मेरी 
वो तुझसे पहले मुझे बुला ले .

जान निकले तो निगाहें तुझ पर हों ,
और सिर रखा हो तेरी गोद में ,
रखा हो शरीर यहाँ और आत्मा मेरी तुझसे में हो 
ये सोचने भर से मेरी आखें नम है 
माफ  करना माँ पर तुम्हारे बिना 
जीने का मुझमें  नहीं दम है 

करूंगी सब कुछ तुम्हें जो ख़ुशी दे 
बस खुदा  मेरी ये आखिरी तमन्ना पूरी कर दे 
तेरे हर गम में वो तुझे नहीं मुझे रुला दे 
और गर जाना हो तुझे तो वो पहले मुझे बुला ले. 

हैप्पी मदर्स डे मम्मा !