बुधवार, 6 जून 2012

बोलीवुड स्टाइल

बहुत गंभीर रहते  रहते लगा कि सारे दिन उन मासूम से बच्चों के साथ रहते रहते कुछ रिलेक्स होने का मन  और बीमारियों का पोस्ट मार्टम कर डाला जाय  कि बोलीवुड स्टाइल में इनको कैसे कहा जाय  ? तो लीजिये थोडा सा आप भी शेयर कर लीजिये --

ये गाने गुनगुनाइए और फिर मैं उन्हें आपकी बीमारी का नाम देती हूँ .

1. जिया जले जान जले , रात भर धुआं चले  -- बुखार
2. तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही --- हार्ट अटैक
3. जुदा होकर भी कहीं तो मुझमें बाकी  है ---     लूज मोशन
4. बीडी जलईले जिगर से पिया जिगर माँ बड़ी आग है --- एसिडिटी
5. तुझमें रब दिखता  है यारा मैं क्या करूँ  --  मोतियाबिंद
6. तुझे याद न मेरी किसी से अब क्या करूँ  --- लो मेमोरी
7. मन डोले मेरा तन डोले   --  मिर्गी